4 दिनों तक गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, राजधानी समेत 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी…

4 दिनों तक गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, राजधानी समेत 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 अगस्त 2024 रायपुर :- ​​​​​​छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों यानि 10 से 13 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश होगी, दरअसल मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी, बारिश के बीच कई इलाको की तस्वीर सामने आ रही है,जहाँ लोगों को स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से स्टूडेंट्स परेशान हैं। गांव के कच्चे रास्ते खराब हो चुके हैं और लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से जारी यलो अलर्ट में कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इनमें बलौदाबाजार, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर शामिल है।