Crime : महाकुंभ में महापाप! पत्नी की हत्या कर बेटों से बोला – ‘महा कुंभ में खो गई तुम्हारी माँ’

Crime : महाकुंभ में महापाप! पत्नी की हत्या कर बेटों से बोला – ‘महा कुंभ में खो गई तुम्हारी माँ’
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

25 फरवरी 2025 प्रयागराज :- आस्था और श्रद्धा के महापर्व महाकुंभ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके गुमशुदा होने का नाटक किया। पुलिस जांच में मामला खुलकर सामने आया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी को महाकुंभ के पावन स्नान के बहाने प्रयागराज लेकर गया। वहाँ पहले से ही उसकी हत्या की योजना तैयार थी। भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद अपने बेटों से कहा कि उनकी माँ मेले की भीड़ में खो गई है। जब बेटों ने अपनी माँ की तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, तो मामला संदिग्ध लगने लगा। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से पुलिस ने आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।