ED ने अनवर ढेबर के करीबी रिश्तेदारों के 6 ठिकानों पर दी दबिश, छापेमारी में कैश, नोट गिनने की मशीन, आपत्तिजनक दस्तावेज सहित कई सामान जब्त

ED ने अनवर ढेबर के करीबी रिश्तेदारों के 6 ठिकानों पर दी दबिश, छापेमारी में कैश, नोट गिनने की मशीन, आपत्तिजनक दस्तावेज सहित कई सामान जब्त
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 दिसंबर 2024 रायपुर:- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर के करीबी रिश्तेदारों के करीब 6 ठिकानों पर दबिश दी। ईडी ने गरियाबंद के आबिद ढेबर, मोहम्मद हसन रजा मेमन, मोहम्मद गुलाम मेमन, सरफराज मेमन और रायपुर के सरफराज मेमन के मैनपुर स्थित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, नकदी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। ईडी ने बताया कि शराब घोटाले से मिली नकदी का इस्तेमाल अचल संपत्तियां बहुत ही सस्ती दरों पर खरीदने के लिए किया गया था। इसके अलावा, कई परिसरों से करेंसी नोट गिनने की मशीनें भी जब्त की गईं। ईडी ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा की और बताया कि उनकी कार्यवाही जारी है।