CG : कलेक्टर बंगले के पास लगी नर्सरी में आग, पुलिस व दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना

CG : कलेक्टर बंगले के पास लगी नर्सरी में आग, पुलिस व दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

20 मार्च 2025 बलौदाबाजार :- बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी के बंगले के पास स्थित नर्सरी में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने गश्त के दौरान आग लगने की घटना देखी और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मुख्य मार्ग स्थित यात्री प्रतीक्षालय में कुछ युवक देर रात तक बैठे रहते हैं और धूम्रपान करते हैं। संभवतः किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी हो, जिससे सूखे पत्तों में आग लग गई।

कोतवाली पुलिस की सतर्कता और दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।