छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, 

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 जनवरी 2025 रायपुर :- 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाले मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय शराब घोटाला उजागर हुआ था उस समय कोंटा विधानसभा सीट से विधायक कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे.

शाम तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था। इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। लखमा ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।