छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ का टूटा सड़क संपर्क, आवागमन ठप्प

छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ का टूटा सड़क संपर्क, आवागमन ठप्प
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 जुलाई 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में झमाझम हो रही बारिश से कई गॉव व शहर के नदी -नालों में पानी काफी बढ़ गया है। वहीं, NMDC का डैम टूटने से बाढ़ की चपेट में आए किरंदुल शहर में पानी का स्तर फिर बढ़ रहा है। जिसकी बजह से प्रशासन लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह रहा है।
वहीं, कांकेर जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। और कलेक्टर ने मैदानी अमले को अलर्ट पर रहने को कहा है।
इसके साथ ही बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के कई इलाकों में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं
वही भोपालपटनम में बने बाढ़ के हालात के बीच नेशनल हाइवे-163 तारलागुड़ा और नेशनल हाइवे-63 पानी से घिरे हैं। और इसलिए महाराष्ट्र का सड़क संपर्क छत्तीसगढ़ से टूट गया है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को देखते हुए बेमेतरा जिले में आज से तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।