IND vs NZ: भारत समीफाइनल में, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से कोई समझौता नहीं

IND vs NZ: भारत समीफाइनल में, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से कोई समझौता नहीं
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

26 फरवरी 2025 IND vs NZ:-  चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है! न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच चुकी है। लेकिन अभी ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला बाकी है, जहां रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच हालांकि ‘डेड रबर’ रहेगा, लेकिन भारतीय टीम जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

सेमीफाइनल से पहले जीत से नहीं भटकेगा भारत

टीम इंडिया लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ग्रुप टॉप करना चाहेगी, ताकि सेमीफाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिले। ऐसे में अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना बेहद कम है। कप्तान रोहित शर्मा जीत की लय बनाए रखने के लिए वही टीम उतार सकते हैं, जो पिछले दो मैचों में उतरी थी।

क्या शमी खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ?

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुरुआती ओवर में असहज महसूस किया था और उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी। हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए आठ ओवर की गेंदबाजी पूरी की। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं, इसलिए टीम प्रबंधन उनके फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहा है। लेकिन क्या उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया जाएगा या फिर खेलाया जाएगा? यह अब भी बड़ा सवाल है।

बल्लेबाजों का दमदार फॉर्म

टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी संतुलित और शानदार दिख रही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और केएल राहुल मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा खेलते रहेंगे, जबकि गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के इर्द-गिर्द घूमेगा।