Lok Sabha Election 2024: आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार...19 अप्रैल को होगी फर्स्ट फेज की वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार...19 अप्रैल को होगी फर्स्ट फेज की वोटिंग
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 अप्रैल 2024 Lok Sabha Election :- लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनाव -प्रचार प्रसार में जुटी हुई थी, और आम जनता के बीच पहुंचकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रही थे. वही पहले फेज की वोटिंग होने में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ हैं. इसी बीच खबर हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 17 अप्रैल 2024 शाम 6 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा. मतदान से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर रोक लग जायेगी. पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान होगा.

पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग
देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह छह बजे से मतदान शुरु हो जाएगा. पहले चरण की 102 सीटों में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटें हैं, जहां वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, असम की 4, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा.