मौसम विभाग ने जारी की भारी वर्षा की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जारी की भारी वर्षा की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो रहा है। छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में तो अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बलरामपुर व कोरबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, रायगढ़,सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ व जांजगीर जिले के कुछ क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। रुक रुक कर बारिश होने के कारण मौसम में थोड़ी ठंडकता रही तथा रायपुर का अधिकतम 1.9 डिग्री गिरकर 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं कल रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, कोरबा,​​​​​ जशपुर,सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली और बलौदाबाजार ​​​​​​में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं जशपुर जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में 3 महिलाओं की मौत गई है।

1 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में 814 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7% ज्यादा है। 7 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।