नगरीय निकाय चुनाव : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव, मतदान पेटियों का वितरण शुरू

नगरीय निकाय चुनाव : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव, मतदान पेटियों का वितरण शुरू
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 फरवरी 2025 रायपुर:- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की तैयारी जोरों पर है। महापौर और पार्षद पदों के लिए मतदान पेटियों का वितरण शुरू हो गया है। रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में हजारों निर्वाचन कर्मचारी और अधिकारी मतदान पेटियां लेने पहुंचे हैं। राजधानी रायपुर में 1,290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मंगलवार को मतदान संपन्न होगा।

कांग्रेस ने बुलाई प्रत्याशियों की बैठक

मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी ने रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें 70 वार्डों के प्रत्याशी शामिल होंगे। इस दौरान मतदान की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा होगी। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।