अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृति प्रतियोगिता का हुआ जगदलपुर मे आयोजन
03 दिसम्बर 2024 जगदलपुर :- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर नॉन प्रॉफिटेबल संस्था निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन ने बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शासकिय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय (आड़ावाल) एवं अन्य 3 अलग संस्थाओं के साथ मिल कर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया!
इस मौके पर फाउंडर निशा नागवंशी ,कोफाउंडर झरना मोहंती ने बताया कि उनका उद्देश्य ऐसे मानसिक श्रवणबाधित नेत्रहीन डिसएबल्ड बच्चों को समाज में आग़े लाने और उनके शिक्षा स्वास्थ्य के लिए अपना योगदान देना चाहती है ,
उनके अधिकारों के प्रति समाज में जागरुकता की कोशिश की है
निशा नागवंशी और झरना मोहंती ने यह दिवस को एक खुशियों का दिवस कहा है और अनुरोध किया कि यह दिन हमें सभी के साथ मनानी चाहिए !
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्री तोमेश्वर सिन्हा और उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से सूचिता लकड़ा और उनके सारे टीचिंग स्टाफ एवं टीम ने भी पूरे उत्साह और ख़ुशी के साथ यह दिवस मनाया , इस कार्यक्रम में फाउंडेशन से तशिश उपाध्याय ,रौनक़ , गौरव राव एवं आदर्श उपस्थित थे , उनके अनुसार समाज मैं ऐसे आयोजन होने से काई समस्याओं पर जागरूकता मिल सकता है !
कार्यक्रम में अनेक आयोजन जैसे चित्र प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता , सुर संध्या आदि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जहां दृष्टिहीन बच्चो ने भी इस अवसर पर नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई और श्रवणहीन बच्चो ने भी कई कार्यक्रम में साथ मिल कर ख़ुशियों के साथ ये अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया !