धक्का-मुक्की मामला : प्रियंका बोलीं- BJP ने झूठी FIR करवाई, मेरा भाई धक्का नहीं दे सकता, लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

धक्का-मुक्की मामला : प्रियंका बोलीं- BJP ने झूठी FIR करवाई, मेरा भाई धक्का नहीं दे सकता, लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

20 दिसम्बर 2014 दिल्ली :- संसद में धक्का-मुक्की मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि ये एक शर्मनाक घटना है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी पढ़े लिखे व्यक्ति हैं वो इस ऐसा नहीं कर सकते. बीजेपी जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले में आरोप लगाए हैं

सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भाजपा सांसद माफी मांगें क्योंकि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है जो देश के हर नागरिक के लिए आदर्श हैं.’ कल संसद में हुए विवाद पर कांग्रेस की शिकायत पर उन्होंने कहा, भाजपा सिर्फ एक पक्ष के साथ आगे बढ़ती है. वह कभी भी भारत के संविधान, लोकतंत्र और उसके लोगों के साथ आगे नहीं बढ़ती.

 

https://x.com/ANI/status/1869984954706473067

सारंगी जी ऐक्टिंग बढ़िया करते हैं

एसपी सांसद जया बच्चन ने कहा कि सारंगी जी शानदार ऐक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी सदन के अंदर जा रहे थे और जिस तरह से वे खड़े थे, हमें अंदर नहीं आने दे रहे थे. राजपूत जी, सारंगी जी और नागालैंड की महिला तीनों का प्रदर्शन शानदार है. मैंने पूरे करियर में ऐसा नहीं देखा. वे सभी अपनी-अपनी ऐक्टिंग के लिए पुरस्कारों की हकदार हैं.

प्रियंका बोलीं- BJP ने झूठी FIR करवाई, मेरा भाई धक्का नहीं दे सकता

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “यह सरकार डरी हुई है। यह सरकार अडाणी मामले पर चर्चा करने से डरती है। उन्हें पता है कि अंबेडकर जी के लिए उनकी सच्ची भावनाएं सामने आ चुकी हैं। इसलिए, अब वे विपक्ष से डरे हुए हैं क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। इस मामले से राष्ट्रहित जुड़ा हुआ है। हमारा संविधान अंबेडकर जी, इस देश के लोगों और हमारे स्वतंत्रता संग्राम ने दिया है। उनका ऐसा अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।”

राहुल के खिलाफ FIR होने पर प्रियंका ने कहा- बीजेपी नेता इतने हताश हैं कि वे झूठी FIR दर्ज करा रहे हैं। राहुल जी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते। मैं उनकी बहन हूं, मैं उन्हें जानती हूं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। ये सब ध्यान भटकाने वाली बातें हैं।