टीएस सिंहदेव ने लिया अंगदान का संकल्प, कहा मौत के बाद….

टीएस सिंहदेव ने लिया अंगदान का संकल्प, कहा मौत के बाद….
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

30 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर मौत के बाद अपनी दोनों आंखें, किडनी, लिवर और बाकी अंग दान करने का संकल्प लिया है टीएस सिंहदेव अभी 72 साल के हैं और एक साल पहले ही स्काई-डाइविंग कर अपनी फिटनेस अजमा चुके हैं।

संकल्प लेने के बाद टीएस सिंहदेव ने कहा कि, मौत के बाद अंग किसी के काम आए तो अच्छा है। समाज के प्रति आवश्यक जवाबदेही अंगदान है, जो उतनी स्वीकार्य नहीं हो पाई है। अभी तक मृत्यु के बाद दाह संस्कार की परंपरा रही है। हमारी सोच में वो जगह नहीं बन पाई है कि मौत के बाद हमारा अंग दूसरों के काम भी आ सकता है।