वो महिला नक्सली जिस पर था 1 करोड़ का इनाम, सालों से थी मोस्ट वांटेड, जानिए कैसे हुई गिरफ्तार?
16 अक्टूबर 2024 जगदलपुर :- कौन है एक करोड़ इनाम वाली महिला नक्सलीदेश में उग्रवाद फैलाने वालों के खिलाफ अब सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों को मुठेभड़ में मार गिराया गया था. अब पुलिस ने मोस्ट वांटेड महिला नक्सली को भी गिरफ्तार कर लिया है.
महिला नक्सली पर 1 करोड का इनाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि गिरफ्तार की गई महिला नक्सली के सिर पर 1-2 लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था. जो नक्सलियों की बस्तर डिवीजनल कमेटी की प्रभारी है.
सालों से मोस्ट वांटेड थी सुजाता
गिरफ्तार की गई महिला नक्सली का नाम सुजाता है जिसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है. सुजाता का नाम लाल गलियारों में काफी पुराना रहा है. वो कई सालों से मोस्ट वांटेड थी.
माडवी हिड़मा के साथ किया काम
सुजाता का नाम कुख्यात नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा के साथ भी जोड़ा जाता है, क्योंकि दोनों ने कई सालों तक साथ काम किया और उग्रवाद फैलाया. बताया जाता है कि वो बड़े नक्सली लीडर रहे किशनजी की पत्नी है.
बस्तर से चलाती थी अपना गैंग
पश्चिम बंगाल में किशनजी की मौत के बाद सुजाता ने बस्तर का रुख किया और अपना कुख्यात नक्सलवाद फैलाया. बस्तर में नक्सलियों के प्रेस रिलीज भी सुजाता ही जारी करती थी.
कई राज्यों ने रखा था इनाम
सुजाता पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ प्रशासन ने अलग-अलग इनाम रखे थे, जो कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये होते हैं. कथित तौर पर वो हिंदी, अंग्रेजी, तेलगु के साथ कई भाषाओं में बात कर सकती थी.
कैसे हुई गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 60 वर्षीय सुजाता लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिस वजह से वो छत्तीसगढ़ से निकलकर तेलंगाना इलाज कराने गई थी.
पुलिस ने बिछाया जाल
खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तेलंगाना के कोत्तागुड़म में सुजाता को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वो उसमें फंस भी गई. अब पुलिस सुजाता से नक्सलियों से जुड़े कई राज उगलवाने की कोशिश में है.