छत्तीसगढ़ सरकार का नक्सलियों के लिए नई सरेंडर पॉलिसी ऑटोमेटिक हथियार लेकर आओ… लाखों का इनाम पाओ,

13 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर समेत राज्य में कभी भी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को हथियार के साथ सरेंडर करने पर अब ज्यादा राशि देने का ऐलान किया है। यह ऑफर नई नक्सल सरेंडर पालिसी में दिया गया है। इसके मुताबिक जो नक्सली लाइट मशीनगन एलएमजी लेकर सरेंडर करेगा, उसे गन के एवज में 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इसी तरह, एके-47 या असॉल्ट रायफल पर 4 लाख रुपए, मोर्टार पर 2.50 लाख रुपए, एसएलआर या इंसास रायफल पर 2 लाख रुपए, एक्स-95 असाल्ट रायफल और एमपी-9 टेक्टिल पर 1.50 लाख रुपए, थ्रीनाटथ्री रायफल पर 1 लाख रुपए, एक्स-कैलिबर पर 75 हजार रुपए, और यूबीजीएल अटैचमेंट पर 40 हजार रुपए मिलेंगे।
जो नक्सली 315 और 12 बोर बंदूकों के साथ सरेंडर करेंगे। इस बंदूकों के एवज में 30 हजार रुपए, ग्लॉक पिस्टल पर 30 हजार रुपए तथा दूसरे छोटे हथियारों पर भी इसी तरह की रकम मिलेगी। यही नहीं, वायरलेस और डेटोनेटर के लिए भी सरकार सरेंडर के समय नक्सलियों को पैसे देगी।
सम्मानजनक और खुशहाल जिंदगी जीनेे का अवसर
शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार की व्यवस्था भी: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नई नक्सल आत्मसमर्पण नीति के तहत हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी देने का फैसला किया है।
सरेंडर नक्सलियों को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार व्यवसाय से जोड़ा जाएगा। इस नई नीति के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवादियों को समाज की मुख्य धारा में लाकर उन्हें सम्मानजनक जिंदगी जीनेे का अवसर सुलभ करा रही है। नई नीति में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं उनके परिवार के प्रति उदार और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसे प्रावधान किए है, जिससे उनके जीवन को सुरक्षित और भविष्य बेहतर बनाया जा सके।
सरेंडर पर सीधे 25 हजार रुपए बढ़ा दिए गए
CG Naxal News: अब तक बिना हथियार के सरेंडर करने पर 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी लेकिन अब सरकार ऐसे नक्सलियों को 50 हजार रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि देगी। बंदूक के पैसे अलग से दिए जाएंगे। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि हिंसा किसी समाधान का रास्ता नहीं है। हिंसा का रास्ता छोडक़र विकास की मुयधारा में शामिल होने वाले नक्सलियों के सुरक्षित भविष्य और स्वरोजगार के लिए हमारी सरकार हर संभव मदद देगी।
CG Naxal News: इन हथियारों पर इतनी राशि तत्काल मिलेगी
एलएमजी गन के एवज में 5 लाख रुपए
एके-47 या असॉल्ट रायफल पर 4 लाख रुपए
मोर्टार के साथ आने पर 2.50 लाख रुपए
एसएलआर या इंसास रायफल पर 2 लाख रुपए
एक्स-95 असाल्ट रायफल पर 1.50 लाखरुपए
थ्रीनॉटथ्री रायफल पर 1 लाख रुपए
एक्स-कैलिबर पर 75 हजार रुपए
यूबीजीएल अटैचमेंट पर 40 हजार रुपए
315 और 12 बोर बंदूक पर 30 हजार रुपए
ग्लॉक पिस्टल पर 30 हजार रुपए