बदल गया फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का नाम, जानिए क्या हैं नया नाम ?

बदल गया फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का नाम, जानिए क्या हैं नया नाम ?
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 मार्च 2025 :- फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलकर”इटरनल लिमिटेड” कर लिया है। कंपनी ने इसे अपनी नई पहचान और भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा बताया है। सरकार ने 20 मार्च 2025 को इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दी, जिसके बाद कंपनी ने आधिकारिक घोषणा की।

CEO दीपिंदर गोयल के अनुसार, यह कंपनी की दूसरी रीब्रांडिंग है। 2008 में इसे “फूडीबे” के नाम से शुरू किया गया था, जिसे 2010 में “जोमैटो” कर दिया गया। अब “इटरनल लिमिटेड” नाम के साथ कंपनी अपने बिजनेस को नई दिशा देना चाहती है।

इस बदलाव का एक बड़ा कारण कंपनी की ब्लिंकिट सर्विस को और मजबूत करना है। कंपनी की वेबसाइट अब “zomato.com” से बदलकर “eternal.com” हो जाएगी, और स्टॉक मार्केट में भी इसका नया टिकर आएगा।

जोमैटो का यह कदम ग्राहकों के लिए नई सेवाओं और बेहतर अनुभव लाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।