दस्तावेज प्रस्तुत कर वर्षों से कर रहे थे नौकरी,दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त..जानें मामला..!!

दस्तावेज प्रस्तुत कर वर्षों से कर रहे थे नौकरी,दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त..जानें मामला..!!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

8 अप्रैल 2024 रायपुर :- एसईसीएल दीपका प्रबंधन की कार्यवाही जमीन के फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर वर्षों से एसईसीएल में नौकरी कर रहे 2 कर्मियों को दीपका प्रबंधन ने जांच उपरांत सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सेवा से बर्खास्त किए गए कर्मियों में रमेश कुमार पिता उमेंद सिंह पे लोडर ऑपरेटर दीपका परियोजना एवम विनोद कुमार वर्मा पिता डी पी वर्मा सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर रीजनल स्टोर दीपका शामिल है जो कई वर्षों से एसईसीएल में सेवारत थे ।बताया गया कि फर्जी पट्टे पर नौकरी करने वालों की शिकायत कंपनी के समक्ष गोपनीय शिकायत पत्र के माध्यम से पहले की गई थी। कंपनी द्वारा कराए गए विभागीय जांच में जमीन का फर्जी दस्तावेज सिद्ध हो गया और पूरा मामला सही पाए जाने के उपरांत सेवा से पृथक कर दिया गया।

कार्रवाई से बचने संबंधित लोगों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें कंपनी की ओर से बर्खास्त कर दिया गया।
बता दें कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने 5 मार्च को लेटर देकर दोनों दोषी कर्मियों को सेवा से पृथक कर दिया । शिकायत के और भी कई मामले अभी विचाराधीन जिसमें कार्रवाई होना बाकी है ।