टेकरी वाले हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल शनिवार से

टेकरी वाले हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल शनिवार से
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 अप्रैल 2025 जगदलपुर :-  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी  टेकरी वाले हनुमान मंदिर तीर्थ सिद्ध हनुमान पीठ जगदलपुर में चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल दिन शनिवार से दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

12 अप्रैल को प्रात: ब्रम्ह मुहूर्त में हनुमान जी का तीर्थ जल स्नान अभिषेक पूजन आरती होगा तत्पश्चात सुबह 7:30 बजे हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग वंदना का पाठ करते हुए विधि विधान पूर्वक चोला अर्पण किया जायेगा। इसके बाद सुबह 9:00 बजे से अखण्ड सुन्दर काण्ड का पाठ श्री टेकरीवाले हनुमान मंदिर रामायण मंडली तथा भक्तों द्वारा हनुमान जी के सानिध्य में किया जाएगा जो अगले दिन अर्थात रविवार को 11:00 बजे तक जारी रहेगा।

श्री टेकरी वाले हनुमार मंदिर के पुजारी पंडित नारायण प्रसाद जोशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन संध्याबेला में मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं द्वारा 11 हजार दीपक प्रज्जवल्लित कर हनुमान जी को अर्पण किया जाएगा।

अगले दिन 13 अप्रैल दिन रविवार को सुन्दर काण्ड रामायण की समापन के पश्चात हवन आरती एवं महाभंडारा होगा। मंदिर के पुजारी जोशी ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में श्रद्वालुओं को उपस्थित होकर हनुमान जी का पुण्य प्राप्त करने की अपील किया है।