मौसम ने बदली करवट : राजधानी समेत प्रदेश के इन जिलों में छाए बादल,तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश के आसार

मौसम ने बदली करवट : राजधानी समेत प्रदेश के इन जिलों में छाए बादल,तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश के आसार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

6 मई 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य रहे. प्रदेश में रविवार को अधिकतम तापमान बेमेतरा में दर्ज किया गया.आज छत्‍तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है. तो वहीं मौसम विभाग ने तीसरे चरण की वोटिंग यानि 7 मई को तीसरे चरण को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.वहीं आज से अधिकतम तापमान (CG Weather Alert) में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।  बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज से लेकर 9 मई तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज से अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके बाद 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है।