छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर 3 कुकर बम और ऑटोमेटिक राइफल बरामद

21 जनवरी 2025 गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. है यह संख्या और भी बढ़ सकती है यह मुठभेड़ गरियाबंद और ओडिशा सीमा के पास स्थित मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई. है सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन छेड़ दिया है ।
जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये है मुठभेड़ में 3 ऑटोमेटिक राइफल 3 जिंदा कुकर बम बरामद किए हैं छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीम एक साथ निकली थी। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और 14 नक्सलियों को मार गिराया l
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मैनपुर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।