भगवान बुद्ध का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है – रेखचंद जैन
भगवान बुद्ध का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है – रेखचंद जैन जगदलपुर :- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जगदलपुर वेलूवन बुद्ध विहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक युवतियों को सम्मानित किया इस …
भगवान बुद्ध का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है – रेखचंद जैन
जगदलपुर :- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जगदलपुर वेलूवन बुद्ध विहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक युवतियों को सम्मानित किया
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की भगवान बुद्ध का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है भगवान बुद्ध ने सत्य अहिंसा करुणा का मार्ग दिखाकर हमें सिखाया की घृणा को सिर्फ प्रेम से समाप्त किया जा सकता है
भगवान बुद्ध की सीख पूरे विश्व को हमेशा शांति और सद्भाव के लिए प्रेरित करती रहेगी उन्होंने जो पांच सिद्धांत दिए हैं उन्हें हम सभी को अपनाना चाहिए जिसमें किसी प्रकार की हिंसा नहीं करना, चोरी नहीं करना,व्याभिचार न करना, झूठ ना बोलना एवं नशापान ना करना
इस अवसर पर ज्ञानबोधी भंते जी, संरक्षक डी पी अहिरवाल , अध्यक्ष पी डी मेश्राम, सचिव कमलेश रामटेके, महासचिव विजय बोरकर , उपाध्यक्ष सुचित्रा रंगारे, कोषाध्यक्ष कुंदन रायकर,प्रवक्ता राकेश खापर्डे,डा मनीष मेश्राम,प्रमोद पाल, अंकुश मेश्राम, बंशीलाल सहारे,सी एल रामटेके,
राजेंद्र बौद्ध,एम गेडाम,एन के रंगारे, धर्मेन्द्र मेश्राम,निर्मला बोरकर,विनिता गेडाम पार्षद दयाराम कश्यप, शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे