अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, रात 2 बजे घर में घुसे चोर ने किए 3 वार

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, रात 2 बजे घर में घुसे चोर ने किए 3 वार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

16 जनवरी 2025 मुंबई :- बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आई है. अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों, इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है.

बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। वे इस वक्त सैफ के साथ लीलावती हॉस्पिटल में हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले पर डीटेल जानकारी साझा कर सकती है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।