जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
- शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए थे, जिन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की – धर्मगुरु खुशवंत साहेब
11 जून 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धार्मिक प्रतीक जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में सीएम विष्णुदेव साय एक्शन मोड में है. इसके विरोध में सतनामी समाज के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए है.
वहीं सतनामी समाज के धर्मगुरु और आरंग के भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने इस उग्र प्रदर्शन को लेकर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना में समाज के लोग शामिल नहीं है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए थे, जिन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की है.
धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सतनामी समाज अहिंसा का पुजारी है. बाबा गुरु घासीदास के संदेश सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलता है. कोई न कोई असामाजिक तत्व भीड़ में घुसे और उपद्रव का काम किया, समाज को बदनाम करने का काम किया हैं.
उन्होंने आंदोलनकारियों से आग्रह किया कि संविधान जिंदा है, संविधान से मांग पूरी होगी. उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.