बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर ब बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में बिजली बिल जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
08 अगस्त 2024 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित स्मार्ट मीटर ब बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में बिजली बिल जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय बिसाई ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, जब 2018 से 2023 तक की कांग्रेस के सुशासन की सरकार ने बिजली बिल हाफ कर उपभोक्ताओं के घर को रोशन करने का काम किया था। उसको बंद कर सांय की कुशासन सरकार ने गरीबों को सिर्फ लूट–खसोट कर पैसा वसूलने का काम कर रही है ।बस्तर सहित पूरे प्रदेश की जनता 6 महीने से भाजपा सरकार के हर नीतियों से परेशान हो रही है।भाजपा की प्रदेश सरकार को सोचकर गरीबों के हित में कोई कदम उठाना चाहिए। यह प्रदर्शन संकेतिक था अगर सरकार अपने कुनीतियों को बदलकर जनता के हित में काम नहीं किया तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस बड़े स्तर पर उग्र प्रदर्शन करने हेतु बाध्य रहेगी l
इस दौरान युंका अध्यक्ष अजय बिसाई/कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अभिषेक डेविड ,नगर पालिक निगम सभापति-कविता साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमान द्विवेदी,नरेन्द्र तिवारी,कांग्रेस नेता प्रशांत जैन,एम.वेंकट राव,शहर जिला कांग्रेस सचिव ईश्वर बघेल,प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विक्रांत सिंह,पंचायत प्रतिनिधी आसना रोहित पानीग्राही, युवा कांग्रेस महासचिव लव मिश्रा,युवा कांग्रेस महासचिव तरणजीत सिंह रंधावा, युवा नेता अंकित सिंह,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ग्रामीण नीलम कश्यप,युवा नेता विक्की नायडू,बस्तर विश्वविद्यालय एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज केंवट, युवा नेता उस्मान रजा, छात्र नेता एनएसयूआई लोकेश चौधरी,पंचायत प्रतिनिधि आसना नितेश जोशी, महाविद्यालय अध्यक्ष हंशु नाग, ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई कर्तव्य आचार्य,अमन चंदेल,रूपेश यादव, राजेश कुंजाम, अमित कुमार, राहुल साव, अमन मौर्य, साहिल खान, सुभम राव आदि मौजूद रहे.