हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में एक और एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, इस तारीख से शुरू होगी हवाई सेवा.....

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में एक और एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, इस तारीख से शुरू होगी हवाई सेवा.....
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 अक्टूबर 2024 सरगुजा :- छत्तीसगढ़ को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। सरगुजा जिले में दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर को होने जा रहा है। बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब अम्बिकापुर से हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को दिल्ली से वर्चुअल जुड़ेंगे और विमानतल प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरू होते ही छत्तीसगढ़ उत्‍तरी हिस्सा जुड़ जाएगा। दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर छत्तीसगढ़ से विमान सेवा प्रारम्भ हो जाएगी। 

पहले दरिमा में हवाई पट्टी थी। फिर इसका विकास हवाई अड्डे के रूप में किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दो बार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार विमान से दरिमा आ चुके हैं। विमान सेवा आरंभ होने से पहले से ही दरिमा का हवाई पट्टी विशिष्टजनों के प्रवास का गवाह रही है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना उड़ान के तहत दरिमा एयरपोर्ट को नियमित उड़ान के लिए लाइसेंस मिल गया है। अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर ग्राम दरिमा में हवाई पट्टी का संचालन वर्ष 1950 से किया जा रहा है।

अम्बिकापुर के दरिमा विमानतल से हवाई सेवा के लिए केंद्र सरकार निजी विमानन कम्पनी को ठेका देगा। बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के विभिन्न महानगरों के लिए अलायंस एयर कम्पनी द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।