ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ED की छापेमार कार्रवाई, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के निवास पर दी दबिश, जांच जारी

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ED की छापेमार कार्रवाई, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के निवास पर दी दबिश, जांच जारी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

31 मई 2024 रायपुर:- लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। आज शुक्रवार को कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम रायपुर और दुर्ग में दो-दो जगह पर और खरोरा में एक जगह पर छापेमार कार्रवाई की है।

ईडी की एक टीम राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के दीपक नगर स्थित निवास पर पहुंची है। इसी के साथ राइस कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस संगठन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम की कार्रवाई जारी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिलिंग के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों के नाम सामने आए हैं।