शराब घोटाला: कांग्रेस विधायक को नहीं मिली राहत, जानिए कब तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा

शराब घोटाला: कांग्रेस विधायक को नहीं मिली राहत, जानिए कब तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 फरवरी 2025 रायपुर:- शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कवासी लखमा की पेशी हुई, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड को 4 मार्च तक बढ़ा दिया है. वहीं, सुनवाई के दौरान कवासी लखमा ने विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. इसका फैसला 20 फरवरी को आएगा.

छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा न्यायिक रिमांड पर हैं. मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से उनकी पेशी हुई. इस दौरान ईडी ने फैसला सुनाते हुए कवासी की न्यायित रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी है.