Breaking : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार के बजट को बताया दिशाहीन

Breaking : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार के बजट को बताया दिशाहीन
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

3 मार्च 2025 रायपुर :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज ने साय सरकार के बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “कोरी कल्पना” करार देते हुए कहा कि इस बजट में न तो कोई नीति है और न ही कोई विजन।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं, बल्कि विनाश के लिए बनाया गया है। उनके मुताबिक, बजट में गांव और शहरों के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया है, जिससे राज्य की जनता को कोई फायदा नहीं होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने 4000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, जो राज्य की आर्थिक स्थिति को और खराब करेगा। उनका कहना है कि यह बजट पूरी तरह दिशाहीन है और जनता के हितों की अनदेखी की गई है।