CG - रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल.....

CG - रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल.....
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 दिसंबर 2024 सूरजपुर:-  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बाइक सवार दो युवक मालागाड़ी से टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है। 

जानाकारी के मुताबिक, करंजी चौकी क्षेत्र के बतरा रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के गुजरने का समय था। रेलवे क्रॉसिंग में फाटक नहीं होने से बाइक सवार ट्रैक पार करने लगे। इसी बीच अचानक वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौत हुई तो दूसरा घायल हो गया है।

यहां फाटक नहीं होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। दर्दनाक हादसे से लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। मृतक के नाराज परिजनों को काफी समझाइश दी गई, जिसके बाद उन्होंने शव को उठाया।