CG – युवक ने की आत्महत्या : फांसी लगाने से पहले युवक ने कही ये बात… सुनकर दहल जाएगा दिल…जांच में जुटी पुलिस….

CG – युवक ने की आत्महत्या : फांसी लगाने से पहले युवक ने कही ये बात… सुनकर दहल जाएगा दिल…जांच में जुटी पुलिस….
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 जनवरी 2025 रायपुर :-  राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिनमें पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी पत्नी व ससुराल वालों पर टाॅर्चर करने का आरोप लगाया है। मृतक वीडियो में कह रहा है कि ”मम्मी पापा मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी , साली , सास-ससुर और साले से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी किसी दूसरे के साथ फंसी थी। इस बात को जब मैं बोलता था तो यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे।

मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। उसके नाना नानी को मत दिया जाए उनके जीवन को खतरा है। उनके भविष्य को खतरा है। यह लोग मुझे बहुत डराएं और धमकाएं हैं। मेरी पत्नी, साली, सास ससुर और साले आशीष को बिल्कुल मत छोड़ना। इन सभी ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। बहुत टॉर्चर किया।”

दरअसल, मृतक उदय राज मिश्रा पिता नवनीत मिश्रा 38 वर्ष मध्यप्रदेश के मउगंज जिला का रहने वाला था। वर्तमान में गुढ़ियारी के दीक्षा नगर में रहता था। पत्नी के साथ मृतक का आये दिन विवाद होता रहता था। पत्नी गुडिया मिश्रा पति से विवाद के बाद 3 जनवरी को अपने दो बच्चे के साथ घर से बिना बताये कही चली गई। पति उदय राज ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी बीच उसने अपनी पत्नी को काॅल कर घर वापस आने को कहा, लेकिन पत्नी द्वारा मना कर दिया गया। इस बात से नाराज उदय राज ने एक वीडियो बनाया और पत्नी व ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये खुदकुशी कर लिया।