CG : नक्सलियों को बड़ा झटका, 32 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

CG : नक्सलियों को बड़ा झटका, 32 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

28 फरवरी 2025 सुकमा:- बस्तर में नक्सली संगठनों को लगातार करारा झटका लग रहा है। सुकमा जिले में पीएलजीए बटालियन नंबर-1 में सक्रिय एक नक्सली दंपति समेत कुल 7 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति तथा “नियद नेला नोर” योजना से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपए, जबकि एक महिला एवं तीन पुरुष नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में नक्सल सेल सुकमा टीम, थाना दोरनापाल और सीआरपीएफ की 131वीं व 241वीं वाहिनी की अहम भूमिका रही। इस आत्मसमर्पण से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जिससे सुकमा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।