CG : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर घायल

CG : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर घायल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 मार्च 2025 रायगढ़ :- तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बिजना गांव के निवासी थे और देर रात रावणगुणा गांव में मेला देखने आए थे। हादसा रात में ही हुआ, लेकिन इसकी जानकारी सुबह तब मिली जब ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और शवों को देखा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।