CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर ED की छापेमारी, सीएम साय ने दी...

CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर ED की छापेमारी, सीएम साय ने दी...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 मार्च 2025 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज तड़के छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए थे, जिनकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ED एक स्वतंत्र एजेंसी है और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

14 ठिकानों पर ED की दबिश

सूत्रों के मुताबिक, ED ने रायपुर, भिलाई समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की है। इनमें भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास, उनके करीबी चैतन्य बघेल के घर सहित अन्य ठिकाने शामिल हैं। ED की टीमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं।

भूपेश बघेल ने बताया ‘षड्यंत्र

इस छापेमारी पर भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक ‘षड्यंत्र’ करार देते हुए कहा कि सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया था, लेकिन अब ED ने उनके निवास पर दबिश दी है। बघेल ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है और इसका उद्देश्य कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है।

किस मामले में हो रही जांच?

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप घोटाले में भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही वे ED के रडार पर थे।

राजनीतिक बयानबाजी तेज

इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रही है, जबकि भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बता रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।