फिल्म ‘छावा’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का आदेश जारी, सीएम साय ने की थी घोषणा

फिल्म ‘छावा’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का आदेश जारी, सीएम साय ने की थी घोषणा
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 मार्च 2025 रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 27 फरवरी 2025 को ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की थी। वहीं अब टैक्स फ्री करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने कहा था कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।