CG – युवक की हत्या : चाकू गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, जीजा साले ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम…..

CG – युवक की हत्या : चाकू गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, जीजा साले ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम…..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

1 फरवरी 2025 धमतरी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी से फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। जानकारी मिली है कि जीजा, साले ने मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मामले में पुलीस ने आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बांसपारा मंगल भवन के पास की बताई जा रही है। जहां मृतक युवक शंकर ढीमर उम्र 26 वर्ष मोहल्ले के एक शोक कार्यक्रम में शामिल हुआ फिर वहां से वापस लौटकर मंगल भवन के पास चौक में बैठा था, तभी जिस घर में शोक कार्यक्रम था उसी घर का रहने वाला युवक मोनू ध्रुव अपने जीजा के साथ पहुंचा और चौक में बैठे युवक शंकर ढीमर पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।