CG News : एएम-एनएस इंडिया के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 123 ग्रामीण हुए लाभान्वित

CG News : एएम-एनएस इंडिया के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 123 ग्रामीण हुए लाभान्वित
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

6 मई 2024 बचेली :- एएम-एनएस इंडिया कम्पनी किरंदुल द्वारा हिरोली उपकेंद्र के समलवार ग्राम पंचायत में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की निः शुल्क पैथोलॉजिकल जांच और प्राथमिक उपचार करने के साथ ही मुफ़्त दवाईयों का वितरण भी किया गया।

रविवार को आयोजित हुए इस निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लगभग 123 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के दौरान एएम-एनएस इंडिया कम्पनी किरंदुल की टीम के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारी एवं समलवार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति रही। एएम-एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्थानीय आदिवासी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग और असहाय लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच अधिक आसान और सुलभ हो सके।

एएम-एनएस इंडिया के इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता के प्रसार को बढ़ावा देने के साथ ही एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की दिशा में कदम बढ़ाना है। फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समानता को बढ़ावा मिले साथ ही लोगों के जीवनस्तर में सुधार हो सके।