CM साय आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर,डोंगरगांव में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में होंगे शामिल

CM साय आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर,डोंगरगांव में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में होंगे शामिल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 मार्च 2024 रायपुर :- लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव पूरे होंगे। राज्य के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं जिस कारण से चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में कराए गए थे। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।  इस दौरान मुख्यमंत्री राजनांदगांव और डोंगरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।  सीएम साय 11:30 बजे रायपुर से राजनांदगांव जिले के लिए रवाना होंगे. 12:10 में राजनांदगांव में “कार्यकर्ता सम्मेलन” में होंगे शामिल होंगे. 1:50 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगांव में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में शिरकत करेंगे. 3:00 बजे कबीर मठ नादिया पहुंचेंगे. सीएम साय कबीर मठ में संत सम्मेलन में शामिल होंगे. उसके बाद शाम 5:15 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे।