CRIME NEWS : राजधानी में एक और मर्डर, हेयर स्टाइल की कटिंग को लेकर कमेंट बनी हत्या की वजह

CRIME NEWS : राजधानी में एक और मर्डर, हेयर स्टाइल की कटिंग को लेकर कमेंट बनी हत्या की वजह
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़त जारी है, आए दिन हत्या लूटपाट दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं राजधानी में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं, नशाखोरी के बाद युवा दरिंदे बनते जा रहे हैं। वहीं राजधानी रायपुर से हत्या का एक और मामला सामने आया है। यहां दो नाबालिग लड़कों के बीच हुए विवाद में एक नाबालिग की मौत हो गई है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार प्रेम नगर अंतर्गत दो पूर्व के दोस्तों के बीच पिछले 1 सप्ताह से बाल कटिंग स्टाइल को लेकर एक दूसरे पर कमेंट करते थे, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आज मंगलवार को स्कूल जाते समय 17 साल के नाबालिग छात्र ने अपने 15 साल के नाबालिग दोस्त को लोहे के नुकीले रोड से उसकी छाती पर हमला कर दिया, जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया, जैसे इलाज के लिए मैकाहारा लाया गया, जहां इलाज के दौरान लड़के ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर लिया है।