कांग्रेस पार्टी जल्द जारी करेगी नए जिला अध्यक्षों की सूची, दिल्ली से लौटकर PCC चीफ बोले…

कांग्रेस पार्टी जल्द जारी करेगी नए जिला अध्यक्षों की सूची, दिल्ली से लौटकर PCC चीफ बोले…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

29 दिसंबर 2024 रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के बीच दिल्ली से लौटे दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको ​हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी।

वहीं, ED की कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है तब-तब ईडी की टीम कार्रवाई करती है। भाजपा को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हार का डर है, इसलिए ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है।