दिल्ली में आज विधानसभा का पहला सत्र, CAG रिपोर्ट और महिला सम्मान योजना पर हंगामे के आसार

दिल्ली में आज विधानसभा का पहला सत्र, CAG रिपोर्ट और महिला सम्मान योजना पर हंगामे के आसार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

24 फरवरी 2025 नई दिल्ली:-दिल्ली में सोमवारसे विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। यह पहला ही सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में सियासी जंग देखने को मिल सकती है। इस पहले सत्र की सबसे बड़ी हाईलाइट वो सीएजी रिपोर्ट रहने वाली है जिसे बीजेपी ने पेश करने का वादा किया था। उस रिपोर्ट को लेकर भी बीजेपी-आप में लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है।

प्रोटम स्पीकर अरविंद सिंह लवली दिलाएंगे विधायकों को शपथ

सत्र के पहले दिन सबसे पहले सभी विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, प्रोटम स्पीकर अरविंद सिंह लवली सभी विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। उसके बाद एलजी वीके सक्सेना का एक संबोधन होगा जिसको लेकर कयास लग रहे हैं कि पिछली आप सरकार की विफलताओं का जिक्र हो सकता है। जिसमें हंगामा मचने के आसार हैं।