इस दिन पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट चलाएंगी महिलाएं, इंस्टा और एक्स पर साझा करेंगी अपने अनुभव, जानिए वजह

इस दिन पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट चलाएंगी महिलाएं, इंस्टा और एक्स पर साझा करेंगी अपने अनुभव, जानिए वजह
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

24 फरवरी 2025 नई दिल्ली :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। 8 मार्च को पीएम मोदी अपने X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम अकाउंट की जिम्मेदारी देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को सौंपेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित करते हुए इस नई पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार महिला दिवस पर मैं अपना एक्स, इंस्टाग्राम अकाउंट्स को देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को सौंपने जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के अकाउंट्स को देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं।

कौन होंगी ये ‘इंस्पायरिंग वुमेन’?

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी महिला जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है, अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अवग पहचान बनाई है। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों से साथ साझा करेंगी। प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उकी उपलब्धियों की बात होगी।

पीएम मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट लॉन्चिंग का साक्षी बना है। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है। इसरो की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है। बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 सैटेलइट लॉन्च की गई हैं और इसमें दूसरे देशों की भी बहुत सारी सैटेलाइ्टस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों की एक बड़ी बात ये भी रही है कि स्पेस साइंटिस्ट्स की हमारी टीम में नारी शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

इस तरह बन सकते हैं इस पल का हिस्सा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर आप चाहती हैं कि ये अवस आपको मिले तो नमो ऐप (NamoApp) पर बनाए गए विशेष फोरम के माध्यम से इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाएं। हम सब मिलकर अदम नारी शक्ति को सेलिब्रेट करें, सम्मान करें, नमन करें