खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 12 वाहनों पर खनिज विभाग ने किया प्रकरण दर्ज
02 मई 2024 जगदलपुर :- कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर जिला खनिज जांच दल द्वारा 01 मई को बस्तर जिले के अंतर्गत फरसागुडा, पण्डरीपानी, तारापुर, नियानार, पल्ली, पिपलावण्ड बालेंगा, बस्तर और भानपुरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।
खनि अधिकारी जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त निरीक्षण के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 12 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जांच दल ने चूना पत्थर के हाईवा डब्लू बी 35 3508, मिट्टी ईंट के वाहन टेक्ट्रर सीजी 17 केएच 9072, रेत के वाहन टेक्ट्रर सीजी 17 केपी 2179, मिट्टी मुरूम के वाहन टिप्पर सीजी 17 केआर 2528, वाहन टिप्पर सीजी 17 केआर 2770 और वाहन टिप्पर सीजी 18 एम 2856, चूना पत्थर के वाहन हाईवा सीजी 17 केआर 2621, वाहन हाईवा सीजी 17 केआर 7100, वाहन हाईवा सीजी 17 केएम 1013, वाहन हाईवा सीजी 17 केआर 2622, वाहन हाईवा सीजी 17 केआर 5357 और वाहन टिप्पर सीजी 17 एच 2718 अवैध परिवहन, उत्खनन कर रहे कुल 12 वाहनों का प्रकरण दर्ज कर हुये पुलिस अभिरक्षा में दी गई है।
वाहनों को अवैध परिवहन, उत्खनन करते खनिज मय वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुये वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही जिला खनिज जांच उडनदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डीकेश्वर खरे, सीताराम एवं सैनिक जलंधर बघेल, विकास नायक उपस्थित थे।