ब्रेकिंग :-NDTV बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता,बड़े भाई ने कुछ ठेकेदारों पर शक जाहिर किया
03 जनवरी 2025 बीजापुर :- NDTV बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से अपने घर से लापता है l उनके बड़े भाई ने पुलिस को जानकारी दी हैं की मुकेश का तीन मोबाईल नंबर हैं जो तीनों नंबर मुकेश के गायब होने के दिन से बंद बता रहा है l
मुकेश चंद्राकर के लापता की सुचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की जा रही हैं मुकेश चंद्राकर के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पुछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई है ।
मुकेश चंद्राकर का जल्द से जल्द पतासाजी हेतु बीजापुर पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास की जा रही हैं।
कुछ दिनों पहले मुकेश चंद्राकर ने एनडीटीवी में खबर चलाया था कि गंगालूर से नेलसनार 45 किलोमीटर करोड़ों रुपए की लागत से बना सड़क की भस्टाचार की खबर चलाई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है,बड़े भाई ने कुछ ठेकदारों पर शक जाहिर कीया हैं l