बीजापुर में NIA की एंट्री: नक्सल मामलों में चार अलग -अलग इलाको में कर रही है छापेमारी

बीजापुर में NIA की एंट्री: नक्सल मामलों में चार अलग -अलग इलाको में कर रही है छापेमारी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 दिसंबर 2024 बीजापुर:- बीजापुर में नक्सल मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पर दबिश दी है. NIA की टीम आज सुबह 5 बजे से जिले के चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

इस ऑपरेशन में बीजापुर के भैरमगढ़, आवापल्ली, तररेम और अन्य इलाकों में NIA की रेड कार्रवाई जारी है. इससे पहले, NIA ने पालनार इलाके में दबिश देकर नक्सल सामग्री की बरामदगी की थी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. NIA के इस अभियान से नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इलाके में सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है.