Rain Alert : छत्तीसगढ़ के फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…

Rain Alert : छत्तीसगढ़ के फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 मार्च 2025 रायपुर:-  छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल ली है। तेज धूप और गर्मी के बीच अब बारिश होने लगी है। इससे वातावरण ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने राज्यभर में अंधड़ और हल्की बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार रात देर तक बस्तर में भारी बारिश हुई, साथ ही ओले भी गिरे। सरगुजा संभाग के कई इलाकों में भी बारिश हुई और ओले गिरे।

12 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौमस विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव आया है। विभाग ने बताया कि कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, तेज आंधी भी चल सकती है। विभाग ने शनिवार को 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव समेत 12 जिलों में बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि कुछ जिलों में तेज-आंधी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, जशपुर में रेड, उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और मध्य छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किमी ऊंचाई पर 70° पूर्व और 30° उत्तर अक्षांश के साथ मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। इसके अलावा, एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से ओडिशा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है।

इन मौसमी गतिविधियों के कारण छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रभावित होगा। पूरे छत्तीसगढ़ में 22 और 23 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि हो सकती है। 23 मार्च से मेघ गर्जन की गतिविधि में कमी आने की संभावना है, जिससे मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगेगा।