रायपुर नगर निगम चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आनंद समाज वाचनालय में किया मतदान...कांग्रेस की जीत का जताया भरोसा

जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 फरवरी 2025 रायपुर:- नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी रायपुर में मतदान जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आनंद समाज वाचनालय मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं, भाजपा की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाठा स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

बता दें कि रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। मेयर के लिए 16 और 70 वार्ड पार्षद के लिए 306 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अहम मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान दल के कर्मचारियों को नींबू-पानी पिलाकर और गुलाब के फूल देकर वोटिंग सेंटर्स भेजा था। रायपुर में 104 सेक्टर ऑफिसर और जिले भर में 136 सेक्टर ऑफिसर हैं। रायपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है।