कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा से करेंगे मुलाकात, लेंगे अहम बैठक

कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा से करेंगे मुलाकात, लेंगे अहम बैठक
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

18 मार्च 2025 रायपुर :-  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल बुधवार 19 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है। अपने इस दौरे के दौरान वे शराब घोटाले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा, दोपहर 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक बदलाव और हाल ही में हुए चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी

बैठक में होंगे ये बड़े नेता शामिल

राजीव भवन में होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष, तीनों सह-प्रभारी, वरिष्ठ नेता और संगठन के महत्वपूर्ण सदस्य शामिल होंगे।

बता दें कि निकाय चुनाव के बाद यह सचिन पायलट का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। बैठक में संगठन में बदलाव, नई नियुक्तियां और हाल ही में हुई चुनावी हार की समीक्षा पर चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद शाम 5 बजे सचिन पायलट दिल्ली लौट जाएंगे।