Surrender : 2 इनामी समेत 3 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ

Surrender : 2 इनामी समेत 3 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

18 मार्च 2025 सुकमा:-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में सरकार और सुरक्षाबल द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान लगातार कामयाबी हासिल हो रही है। इसी कड़ी में आज सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सक्रिय दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर 2-2 लाख, कुल 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रेरित होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में डीआईजी ऑफिस सुकमा, आरएफटी (रेपिड फोर्स टीम), और 151वीं वाहिनी सीआरपीएफ की बड़ी भूमिका रही।