लालबाग में बने झीरम स्मारक को चोरों ने किया क्षतिग्रस्त, महापौर ने दर्ज करवाया एफआईआर

लालबाग में बने झीरम स्मारक को चोरों ने किया क्षतिग्रस्त, महापौर ने दर्ज करवाया एफआईआर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 मार्च 2025 जगदलपुर:-  नक्सलियों ने 25 मई 2013 को दरभा के झीरम घाटी में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा में निकले कांग्रेस के नेताओं पर हमला कर दिया था, इस घटना में 32 लोग मारे गए थे। इस हमले में कांग्रेस के नेताओं सहित पुलिस के जवानों की भी शहादत हुई थी। 
इस घटना के बाद कांग्रेस सरकार ने अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए लालबाग में झीरम स्मारक का निर्माण कराया था। जिसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई 2022 में किया था, जिसे चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्मारक बनने के बाद से कुछ दिनों तक इसका रखरखाव काफी अच्छा रहा, लेकिन बाद में इसकी ओर ध्यान देना बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने इस स्मारक को अपना निशाना बनाते हुए वहां पर बने लाइट से लेकर अन्य सामानों को तोडऩे के साथ ही चोरी कर ले गए। शहीद स्मारक में लगी लाइट, मूर्ति और उनके नेम प्लेटों में तोडफ़ोड़ के निशान देखा जा सकता है। कई मूर्तियों के निचले हिस्से को भी नुकसान पहुंचाया गया है। झीरम मेमोरियल में बने शहीद स्मारक के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा छेडख़ानी मामले को लेकर आज गुरूवार को महापौर संजय पांड़े ने अपनी टीम के एमआईसी सदस्यों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु एफआईआर दर्ज करवाया है।