CG : भवन निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

CG : भवन निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 मार्च 2025 बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। भवन निर्माण कार्य के दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई हादसे का शिकार हो गए। यह घटना लवन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) पिता द्वारिका पटेल भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए और हादसे का शिकार हो गए। परिजनों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।